Title 2

Property Rights Of Women In India: दामाद और नातियों को कब मिलता है प्रॉपर्टी में हिस्सा, कोर्ट ने दिया अहम फैसला

आम तौर से प्रॉपर्टी से सम्बंधित मामले रोज ही कोर्ट में देखने को मिल जाते हैं 

ऐसे कई मामले दामाद और नातियों के प्रॉपर्टी में हिसेदारी से जुड़े भी होते हैं,क्यूंकि ससुराल में कभी बहु तो कभी दामाद को संपत्ति में से हिस्सा दिया जाता है 

हाल ही में कोर्ट ने यह कहा है की दामाद और नातियों को प्रॉपर्टी में हक़ और हिस्सा किन परिस्थितियों में मिलता है

हाल ही में कोर्ट ने यह कहा है की दामाद और नातियों को प्रॉपर्टी में हक़ और हिस्सा किन परिस्थितियों में मिलता है

ऐसे एक मामले में एक भांजे ने अपने दो मामाओं के खिलाप कोर्ट में याचिका दायर की थी,जिसमे मामा  द्वारा नाना की संपत्ति में अधिकार न दिए जाने की बात कही गई थी

इस पर कोर्ट ने यह कहा की अगर बेटी की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति और बच्चों को उसके पिता की संपत्ति में अधिकार दिया जाता है

और ऐसी स्थिति में नाना पक्ष जब तक हिस्से का निर्धारण नहीं हो जाता तब तक उस संपत्ति को बेच नहीं सकता है 

कोर्ट ने यह भी कहा की याचिका कर्ता की माँ अपने पिता की संपत्ति में उत्तराधिकारी थी इसलिए नाती का भी उसमे हक़ बनता  है 

इसके आलावा कोर्ट ने सभी सम्पत्तियों के  मूल्यांकन का आदेश देते हुए उस प्रॉपर्टी को बेचने पर अगले आदेश तक रोक भी लगा दी