Mutual Fund : SIP निवेशकों के लिए खतरे की घंटी : 61.33 लाख SIP बंद 

Mutual Fund : SIP निवेशकों के लिए खतरे की घंटी : 61.33 लाख SIP बंद 

ज्यादातर लोग लगातार SIP के जरिये योगदान दे रहे हैं लेकिन SIP बंद होने की दर में भारी उछाल देखा गया है

ज्यादातर लोग लगातार SIP के जरिये योगदान दे रहे हैं लेकिन SIP बंद होने की दर में भारी उछाल देखा गया है

2025 में SIP बंद होने की दर 109 % तक पहुँच गई है,पिछले साल यह दर 52.3 % थी,2025 में 56.19 लाख नई SIP शुरू हुई जबकि 61.33 लाख SIP  बंद कर दी गई जो की चिंताजनक है

विशेषज्ञों का मानना है की SIP के बंद होने की मुख्य वजह निवेशकों की बाजार में गिरावट को लेकर बढ़ती चिंता है 

विशेषज्ञों का मानना है की SIP के बंद होने की मुख्य वजह निवेशकों की बाजार में गिरावट को लेकर बढ़ती चिंता है 

जब पोर्टफोलियो का मूल्य रोज गिरता हुआ दिखता है तो आम निवेशकों को लिए इसे सहन करना मुश्किल हो जाता है 

जबकि अभी सीना और डेट फण्ड जैसे अन्य असेट क्लास स्थिर और बेहत्तर return दे रहे हैं

अगर apne दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए SIP में निवेश कर रहे हैं तो इस गिरावट के दौरान SIP जारी रखना ही समझदारी होगी 

ताकि गिरावट के समय अधिक यूनिट्स खरीदी जा सकें और बाजार के रिकवरी करने पर ज्यादा लाभ मिल सके 

इससे बाजार के सुधरने पर आपके पोर्टफोलियो का मूल्य बढ़ेगा और आपको फायदा होगा