Agricultural Land House Construction खेती की जमीन पर घर बना सकते हैं या नहीं,निर्माण करने से पहले नियम जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

अक्सर लोग घर बनाने के लिए खेती की जमीन का उपयोग करते है लेकिन उनको ऐसा करने से पहले कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए 

घर बनाने के लिए खेती की जमीन का उपयोग कर रहे हैं तो ऐसा न हो की घर को तोड़ने की नौबत आ जाये 

खेती की जमीन से जुड़ा एक नियम है की बिना कुछ जरुरी प्रोसेस किये आप कृषि भूमि पर मकान नहीं बना सकते है 

कुछ लोग कृषि भूमि पर प्लॉट काट कर बेच देते है,ऐसी जमीन पर मकान बनाने पर भी आपका पैसा डूब सकता है

खेती की जमीन पर उसका खुद खातेदार भी बिना permision मकान नहीं बना सकता है, इसलिए इसके नियम जान लीजिये 

कृषि भूमि अक्सर खेती के काम ली जाती है और इसको स्थाई चरागाहों,फसलों और कृषि कार्यों के लिए उपयोग लिया जाता है 

खेती की जमीन पर घर बनाने के लिए पहले आपको लैंड कन्वर्सन करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप घर बना सकते है 

लैंड कन्वर्सन करवाने के लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान करने के बाद ग्राम पंचायत से NOC प्राप्त करनी होती है 

इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट जैसे जमीन मालिक का पहचान पत्र, फसल का रिकॉर्ड,मालिकाना हक़ आदि होना चाहिए