10 दिन बाद बंद हो जाएगी 13 लाख पैंशनर्स की पेंशन राजस्थान के पेंशनर पर छाए संकट के बादल

पैंशन बंद होने का कारण पैंशनभोगियों के द्वारा पैंशन का वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया है.

राजस्थान प्रदेश के 13 लाख पेंशनर की पैंशन इस महीने की 31 तारीख के बाद बंद हो सकती है   

राजस्थान के पेंशनर ने क्यूंकि वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है इसलिए उनकी पैंशन रोकने की dedline  तय की गई है

इसके लिए समस्त पैंशनभोगियों को अपनी पैंशन का सत्यापन ऑनलाइन तरीके से करवाना पड़ेगा जिसकी लास्ट डेट ३१ मार्च है 

अगर कोई पेंशनर ऑनलाइन तरीके से अपनी पैंशन का सत्यापन नहीं कर पाता  है तो इसको ऑफलाइन तरीके से भी किया जा सकेगा  

ऑफलाइन तरीके से ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा उसके बाद सम्बंधित अधिकारी रिपोर्ट प्राप्त करके स्वीकृति जारी करेगा 

इसमें अधिकारी के मोबाइल पर OTP आने पर वह घोषणा करेगा की उसने पेंशनर के दस्तावेज चेक कर लिए हैं 

सरकार ने पैंशन सत्यापन की प्रकिर्या को सरल ,पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए मजबूत किया है 

इस प्रकिर्या के बाद गलत जानकारी के आधार पर जिनको पैंशन मिल रही थी वो बंद हो जाएगी