Senior Citizen-सीनियर सिटीजन को 6 बड़ी राहत ! लग गई लॉटरी-New Laws For Senior Citizen

Senior Citizen-सीनियर सिटीजन को 6 बड़ी राहत ! लग गई लॉटरी-

New Laws For Senior Citizen 

भारत की मोदी सरकार ने नए बजट 2025 में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को बेहतरीन तोहफे से नवाजा है, और उनको कई सुविधाएं देने का ऐलान किया है.

अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) हो, यानी कि आपकी उम्र 60 साल से ऊपर की हो चुकी है, भले ही आप एक महिला हो या एक पुरुष हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप भारत देश के किस राज्य में और किस जिले में निवास करते हैं.

Senior Citizen-सीनियर सिटीजन को 6 बड़ी राहत ! लग गई लॉटरी-

New Laws For Senior Citizen 

सीनियर सिटीजन से सम्बंधित भारत सरकार योजनाओं की जानकारी से जुड़ा वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर जरूर देखें

इन सभी सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को दी जाने वाली सुविधाओं (senior citizen savings scheme) का फायदा समस्त भारत के सीनियर सिटीजन एक अप्रैल 2025 से उठाना शुरू कर देंगे.

हमारे देश में ज्यादातर लोगों को इस बात का पता नहीं है कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) का मतलब क्या है, और स्पेशली गांव में रहने वाले बुजुर्ग लोगों को यह नहीं पता है कि वह खुद सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) है.

तो जिन लोगों को इस बात का पता नहीं है कि सीनियर सिटीजन का मतलब क्या है, तो सीनियर का मतलब है कि बुजुर्ग, और सिटीजन का मतलब है, नागरिक यानी कि जिन नागरिकों की उम्र (senior citizen age) 60 वर्ष से अधिक है, और ऐसी महिला बुजुर्ग की उम्र 58 साल से अधिक है, तो यह सभी सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते हैं.

तो इस श्रेणी में आने वाले सभी महिला और पुरुष सीनियर सिटीजन (super senior citizen age) को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कई सारी सुविधाओं और लाभ देने का अपने बजट (Budgut 2025) में ऐलान किया था.

अभी के माहौल में हमारे देश में संयुक्त परिवारों के घरों में बेटा और बहू सास ससुर की इज्जत नहीं करते, या घर परिवार में कोई बुजुर्ग सदस्य (Senior Citizen) हैं, तो उनकी देखभाल नहीं करते, उनको समय पर मेडिकल सहायता उपलब्ध नहीं करवाते, और बात-बात पर उनको अपमानित करना और अपमान करना आम बात सी हो गई है.

कई परिवार में ऐसा भी देखा गया है कि बुजुर्ग माता-पिता (Senior Citizen) पुत्र और पुत्री के मोहवश अपनी संपत्ति को अपने जीते जी अपने पुत्र और पुत्री में बांट देते हैं.

और बाद में पुत्र और पुत्री का लालच पूरा हो जाने की वजह से वह उनकी देखभाल नहीं करते, और बुजुर्ग माता-पिता (Senior Citizen) की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है, उनका कोई सहारा नहीं रहता, उनके रहने खाने का कोई इंतजाम करने वाला नहीं रहता.

इसलिए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) यानी के बुजुर्ग माता-पिता के लिए यह कानून (New Laws For Senior Citizens) बनाया है कि उनकी सहायता की जा सके और उनकी मदद की जा सके.

तो वैसे तो सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को सरकार की तरफ से अनेक लाभ दिए जा रहे हैं, लेकिन इस लेख मैं आपको 6 ऐसे लाभ के बारे में जानकारी देने वाला हूं जो सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 1 अप्रैल 2025 से मिलने शुरू हो गए हैं.

1. सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य को लेकर स्कीम (senior citizen health insurance)Senior Citizen : New Laws For Senior Citizen ! सीनियर सिटीजन को 6 बड़ी राहत ! लग गई लॉटरी

उम्र बढ़ने के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

उनका दवा और अस्पताल की सहायता की जरूरत इस उम्र में पढ़ती ही है.

सीनियर सिटीजन  को सबसे बड़ा फायदा स्वास्थ्य सेवाओं (senior citizen health insurance scheme by government of india) को लेकर यह है कि, उनको तमाम सरकारी अस्पताल में मुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने का ऐलान किया गया है.

भारत सरकार ने बुजुर्गों के लिए, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है, एक खास योजना को जारी किया है जिसका नाम आयुष्मान भारत कार्ड योजना (aayshman bharat card yojna) रखा गया है.

और इस योजना के अंतर्गत ₹ 5 लाख का एक गारंटी कार्ड सरकार की तरफ से मुफ्त में उनको दिया जा रहा है.

इसके अंतर्गत कार्ड का धारक व्यक्ति भारत देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है, और उसको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

काफी लोगों के मन में यह धारणा है कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना सिर्फ निम्न वर्ग या गरीब लोगों के लिए ही बनाई गई है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.Senior Citizen : New Laws For Senior Citizen ! सीनियर सिटीजन को 6 बड़ी राहत ! लग गई लॉटरी

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं (senior citizen card online)

70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग यानी के सीनियर सिटीजन इस कार्ड को घर बैठे ही ऑनलाइन (senior citizen card online registration) तरीके से बनवा सकते हैं.

और इसका उनको किसी भी तरह का कोई चार्ज देने की भी जरूरत नहीं है.

यह योजना सीनियर सिटीजन यानी बुजुर्ग माता के लिए एक वरदान है और एक बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है.

2. रेल और हवाई सेवाओं में किराए में छूट

रेलवे सेवाओं और हवाई यात्राओं को लेकर भारत सरकार ने अपने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए यह फैसला लिया है, कि उनको रेल सेवाओं और हवाई सेवाओं में खास छूठ दी जाएगी.

हालांकि रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं में बुजुर्ग व्यक्तियों को पहले छूट दी जाती थी, लेकिन इसको अब अपग्रेड किया गया है.

और 1 अप्रैल 2025 से बजट के अनुसार इन सेवाओं में और अधिक विस्तार किया गया है और इसके दायरे को भी बढ़ाया गया है.

रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं में कितना फायदा
  • अगर कोई पुरुष सीनियर सिटीजन यात्रा करना चाहता है तो उसको किराए में 40% की विशेष छूट दी जाएगी.
  • यदि कोई महिला सीनियर सिटीजन यात्रा कर रही है तो उन्हें किराए में 50% की छूट दी जाएगी.
  • यह छूट सभी क्लास पर एक समान लागू रहेगी.
  • चाहे वह जनरल कैटेगरी हो या एसी क्लास हो सबमें छूट मिलेगी.
  • इसी के साथ हवाई यात्रा में भी काफी रियायत देने का ऐलान इस बजट में भारत सरकार द्वारा किया गया है.

इसमें भारत सरकार द्वारा पूर्व में संचालित एयर इंडिया द्वारा घरेलू उड़ानों पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को विशेष छूट का ऐलान किया गया है.

इसी के साथ टिकट बुकिंग में भी प्राथमिकता की सुविधा सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को मिलेगी.

3. बैंक में fd के ब्याज पर tds में छूट (post office senior citizen scheme)

इसी तरह सीनियर सिटीजन को बैंकिंग सेवाओं में सबसे बड़ा लाभ जो दिया गया है.सरकार ने 2025 के बजट में यह एक नियम बना दिया है.

अगर किसी भी सीनियर सिटीजन ने बैंक में एफडी (senior citizen fd rates) यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (sbi senior citizen fd rates) कराई हुई है, तो जो भी ब्याज आपको उसके ऊपर मिलता है, उसमें सीनियर सिटीजन (senior citizen saving scheme interest rate) को ₹1 लाख तक के ब्याज (senior citizen savings scheme interest rate) पर किसी भी तरह का टीडीएस (senior citizen tax slab) नहीं देना पड़ेगा.

4. किराए से आमदनी पर छूट का ऐलान

अगर आप किसी भी तरह के महिला या पुरुष सीनियर सिटीजन हैं, जिन्होंने आमदनी कमाने के लिए बड़े-बड़े मकान बनाए हुए हैं.

और अपने घरों पर किराएदार रखकर आमदनी कमाते हैं जिसमें उन्हें ऑनलाइन पेमेंट आ रही है, चेक से पेमेंट आ रही है.

तो उसमें एक लिमिट तय कर दी गई है, जिसमें राशि अगर 6 लाख से कम या 6 लाख तक की है, तो उसमें आपका टीडीएस नहीं कटेगा.

5. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन (senior citizen card online apply)

जिन सीनियर सिटीजन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो सरकार ऐसे सभी बुजुर्गों को कुछ रुपए प्रति महीने के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में देती है.

  • हालांकि यह राशि हर राज्य में अलग-अलग होती है.
  • हरियाणा में यह ₹3000 प्रति महीना दी जाती है.
  • दिल्ली में ₹2,500 से ₹3000 की यह राशि दी जाती है. राजस्थान में भी यह राशि अलग है.

तो यह सुविधा खासकर उन सीनियर सिटीजन के लिए एक वरदान के स्वरूप है, जो कि गरीब हैं, जिनका बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है, तथा कोई आजीविका का साधन नहीं है.

6. वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 से सुरक्षा

सीनियर सिटीजन के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 के तहत सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई भी उनका किसी भी तरह का शोषण ना कर सके.

इस कानून के माध्यम से बुजुर्गों (senior citizen day) को अपनी संपत्ति और भरण पोषण का पूरा अधिकार दिया गया है.

जिसमें अगर कोई उन्हें उनके हकों से वंचित करता है तो वह कानूनी कार्यवाही के दायरे में आता है, और वे इसके लिए संबंधित व्यक्ति को कानूनी कटघरे में खड़ा कर सकते हैं.

मुफ्त कानूनी सहायता
  • सरकार ने सीनियर सिटीजन को फ्री लीगल हेल्प प्रदान करने की घोषणा की है.
  • इसमें बुजुर्गों को बिना किसी शुल्क के कानूनी सलाह और सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
  • अक्सर बुजुर्गों को उनकी संपत्ति या अनेक अन्य अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है.

पर अब इस कानून सीनियर सिटीजन एक्ट के माध्यम से वे अपने अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस प्रकार दोस्तों सीनियर सिटीजन यानी हमारे देश के बुजुर्ग माता पिता को हमारी सरकार के द्वारा कई योजनाओं के द्वारा इस बजट में फायदा दिया गया है 

 

 

 

 

 


Discover more from Mi Saiyad

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Mi Saiyad 23 Years Of Experience In Real Estate Sector. Enterpreneur, Consultant & Coach

Leave a Reply

Fake Property Registry: जमीन की हुई है फ़र्ज़ी रजिस्ट्री, कैसे और कहाँ कर सकते है शिकायत Check Bounce case बैंक खाते में पैसे नहीं है और काट दिया है चेक,जान लीजिये कितनी होगी सजा और जुर्माना Agricultural Land House Construction खेती की जमीन पर घर बना सकते हैं या नहीं,निर्माण करने से पहले नियम जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे Gold Rate पीले सोने पर भारी सफ़ेद सोना, जानिए क्या होता है वाइट गोल्ड और कितनी होती है कीमत How To Check Property Document – प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जाँच लें यह 5 दस्तावेज