NIOS Exam Date 2025: एनआईओएस ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखें पूरी डेटशीट
NIOS Exam Date Sheet 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) ने क्लास 10th और 12th की थ्योरी परीक्षा का टाइम टेबल तय कर दिया है. यहां देखें पूरी डेटशीट.
NIOS Class 10th 12th Date Sheet 2025:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) ने अप्रैल NIOS Exam Date 2025 सेशन के लिए क्लास 10th और 12th की थ्योरी परीक्षा का टाइम टेबल तय कर दिया है.
ये सब परीक्षाएं नौ अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 मई 2025 तक चलेंगी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) द्वारा जारी शेड्यूल स्टूडेंट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में आपको उस टाइम टेबल को डाउनलोड करने की वेबसाइट की डॉयरेक्ट लिंक दी गई है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) के नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं एक ही सत्र में करवाई जाएंगी.
सभी परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि, कुछ परीक्षाओं के समय में अंतर है. ऐसे में स्टूडेंट्स को टाइम टेबल को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए.
इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधी घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर दाखिल होना होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एग्जाम का हॉल टिकट अभी जारी नहीं किया गया है और इसको मार्च के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) के नोटिफिकेशन के अनुसार सभी बोर्ड परीक्षाएं NIOS Exam Date 2025 एक ही सत्र में संपन्न होंगी.
सभी परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय कुल 3 घंटे का रहेगा और परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्नपत्र देखने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
और इसके लिए सभी छात्रों को समय से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल NIOS 2025 क्लास 12th की एग्जाम डेट की डिटेल और विवरण
9 अप्रैल– भारतीय दर्शन
11 अप्रैल-प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा
19 अप्रैल– भूगोल
21 अप्रैल-बंगाली/मराठी/तेलुगु/कन्नड़/पंजाबी/असमिया/नेपाली/मलयालम/उड़िया/फारसी/अरबी/तमिल और सिंधी
22 अप्रैल-अंग्रेजी
23 अप्रैल– केमिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, जनसंचार, सेना अध्ययन
24 अप्रैल-कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा और योग, समाजशास्त्र, पर्यटन
25 अप्रैल– फिजिक्स, इतिहास, पर्यावरण विज्ञान, लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस
28 अप्रैल-जीव विज्ञान, लेखांकन और कानून एक परिचय
2 मई– हिंदी, रोजगार कौशल एवं उद्यमिता
3 मई– चित्रकला
5 मई– गणित
6 मई– व्यवसाय अध्ययन, संस्कृत साहित्य
7 मई– डेटा एंट्री ऑपरेशन्स
8 मई– गृह विज्ञान
13 मई– अर्थशास्त्र
14 मई– गृह व्यवस्था, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, खाद्य संसाधन, फलों और सब्जियों का संरक्षण, वेब डेवलपमेंट, वेद अध्ययन, जेंडर स्टडीज
15 मई– कैटरिंग प्रबंधन, कंप्यूटर और कार्यालय संचालन, डेटा एंट्री ऑपरेशन, योग असिस्टेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव
17 मई– उर्दू, संस्कृत, नाट्यकला
19 मई– मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल NIOS 2025 क्लास 10th की एग्जाम डेट की डिटेल और विवरण
9 अप्रैल– उद्यमिता
11 अप्रैल– भारतीय दर्शन, भारतीय कढ़ाई, हाथ और पैर की देखभाल में प्रमाण पत्र
16 अप्रैल– लोक कला
19 अप्रैल– बंगाली, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, नेपाली, मलयालम, ओडिया, अरबी, फारसी, तमिल, सिंधी
21 अप्रैल– भारतीय संस्कृति और विरासत
22 अप्रैल– मनोविज्ञान
23 अप्रैल– गणित
24 अप्रैल– सामाजिक विज्ञान
25 अप्रैल– डेटा प्रविष्टि संचालन
28 अप्रैल– हिंदी
2 मई– पेंटिंग
3 मई– अंग्रेजी
5 मई– विज्ञान और प्रौद्योगिकी
6 मई– गृह विज्ञान
7 मई– उर्दू, संस्कृत
8 मई– बिजनेस स्टडीज
13 मई– अर्थशास्त्र, भारतीय सांकेतिक भाषा
14 मई– बेकरी और कन्फेक्शनरी, कटिंग और टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग, डेस्कटॉप पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट, योग में सर्टिफिकेट, बेसिक कंप्यूटिंग (सिद्धांत) में सर्टिफिकेट, ब्यूटी कल्चर और हेयर केयर, हेयर केयर और स्टाइलिंग
15 मई– अकाउंटेंसी, संस्कृत व्याकरण, ब्यूटी थेरेपी
17 मई– हिंदुस्तानी संगीत, वेद अध्ययन, नाट्यकला
19 मई– कर्नाटक संगीत, रोजगार कौशल, संस्कृत साहित्य
ये रहा NIOS Exam Date 2025 डॉयरेक्ट लिंक-
Discover more from Mi Saiyad
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
