House Construction Cost : कम पैसे में तैयार हो जाएगा मजबूत घर, इन 6 तरीकों से घटा सकते हैं कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट
House Cost Reduce : एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में अपने रहने के लिए, अपनी फैमिली के लिए सिर्फ एक बार घर बनवा पाता है.
वैसे भी घर बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसको बनाने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.
अपना खुद का सपनों का आशियाना अपने तरीके से बनाने के लिए भारी भरकम रकम (House Construction Cost) की आवश्कता होती है.
किसी भी घर को बनाने में लगने वाला सबसे भारी मात्रा में खर्चा कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट (House Construction Cost) का ही होता है.
इसलिए अगर आप भी कम पैसो, कम लागत में अपना शानदार आशियाना (Sasta Ghar bnane ke tips) ख़ुद बनाना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में आपको 6 तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट (House Construction Cost) को कम कर सकते हैं.
House Construction Cost : कम पैसे में तैयार हो जाएगा मजबूत घर, इन 6 तरीकों से घटा सकते हैं कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट
(Construction tips)–जैसा की आप जानते हैं कि रियल एस्टेट मार्केट में नए घरों की डिमांड निरंतर बढ़ती ही जा रही है.
पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि रेजिडेंशियल प्लॉट की डिमांड काफी बढ़ चुकी है.
घर बनाने में सबसे बड़ी चुनौती लागत (House Construction Cost) को कंट्रोल करने की है, क्योंकि गलत तरीके से काम करने से हमारी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) बढ़ जाती है.
लेकिन अगर समझदारी से पूरी प्लानिंग के साथ कंस्ट्रक्शन को कराया जाए तो कंस्ट्रक्शन (House Construction tips) की कॉस्ट में ही आप बहुत अधिक पैसे की बचत कर सकते हैं.
तो आइए आज जान लेते हैं कि कैसे आप कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट (House Construction Cost) को घटा सकते हैं या कम कर सकते हैं.
घर बनाने में कितनी आएगी लागत (House Construction Cost)-
अगर हम एक्सपर्ट की बात माने तो आप छोटी-छोटी चीजें सही तरीके से करके और प्लानिंग से काम करके अपने मकान की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) में 10-15 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं.
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का कहना है कि वैसे तो कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग हो सकती है.
लेकिन, जब घर बनवाया जाता है तो इसकी औसत लागत (how to reduce Construction Cost) करीब 1,500 रुपये प्रति वर्ग फीट के आसपास आती है.
लग्जरी घर के निर्माण में भी कर सकेंगे इतनी बचत-
वहीं अगर हम एक लग्जरी घर बनाते है तो यह लागत करीब 2,000 रुपये प्रति वर्ग फीट के आसपास बैठती है.
लेकिन, अगर आप सही प्लानिंग से चलें और सही तरीके से सारा कम करें तो यह लागत (House Construction Cost) घट कर करीब 1,200 रुपये प्रति वर्ग फीट आएगी.
और अगर आप सही तरीके (sasta ghar banane ka tarika) और सही प्लानिंग का पालन करते हैं तो आप 2,000 वर्ग फीट में 3.6 लाख से 4.5 लाख रुपये आसानी से बचा सकते हैं.
इससे 2,000 वर्ग फीट में कंस्ट्रक्शन की लागत (House Construction Cost kaise kam kre) 1200 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से तकरीबन 24 लाख रुपये के आसपास ही आएगी.
प्लॉट खरीदते समय सही प्लॉट का करें चुनाव-
अगर आप भी अभी प्लॉट (sasta ghar kaise banayen) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसा प्लॉट देखने की कोशिश करनी चाहिए जो समतल और सड़क के लेवल पर हो.
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का मानना है कि अगर प्लॉट ऊबड़-खाबड़ या पथरीला है या उस प्लॉट में गड्ढा है तो ऐसे प्लॉट की निर्माण लागत में एक्स्ट्रा कॉस्ट आती है और जिससे खर्चा बढ़ता है, क्योंकि प्लॉट को समतल कराने में या गड्ढा भरवाने में ज्यादा मटीरियल खर्च होगा, जिससे इसकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) बढ़ जाएगी.
एक्सपर्ट आर्किटेक्ट की सेवाएं लेने से लागत (House Construction Cost) में होगी बचत-
भले ही अच्छे एक्सपर्ट आर्किटेक्ट की सेवाएं (Services of a good architect) लेने में लागत सामान्य के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो जाती है.
लेकिन, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) में आप सही तरीके (Right methods in construction cost) और सही प्लानिंग का यूज करके लाखों रुपए की बचत आसानी से कर सकते है.
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट के अनुसार अच्छे आर्किटेक्ट होंगे तो इससे आपके प्लॉट में जगह का ज्यादा से ज्यादा यूज होगा. इससे कॉस्ट (House Construction Cost) में बचत होती है.
इसी तरह पूरा काम खत्म करके घर की चाबी पकड़ाने वाले कॉन्ट्रैक्टर कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (contractor construction cost) का लगभग 10 प्रतिशत चार्ज करते हैं.इसके अलावा अगर आप स्टांप ड्यूटी में छूट किस प्रकार प्राप्त करें यह जानना चाहते है तो हमारे YouTube channel पर जाकर यह वीडियो जरूर देखें.
ग्रिड स्ट्रक्चर के साथ जुड़े रहे-
जितना हो सके अपने घर का लूक सिंपल रखें, इससे आप अपने घर की कंस्ट्रक्शन लागत (House Construction Cost) को बहुत कम कर सकते हैं.
अक्सर लोग एक अच्छे और ख़ूबसूरत घर का सपना देखते हैं, लेकिन इसको बनवाने में खर्च (Sasta Ghar bnane ke tips) भी बहुत ज्यादा आता है.
इस लिए आपके पास बेस्ट ऑप्शन यही रहेगा कि आप आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ग्रिड स्ट्रक्चर के साथ जुड़े रहें, क्योंकि यह मजबूत होने के साथ ही बहुत ज्यादा वजन भी उठा पाता है.
इसके विपरित अगर आप चमक-धमक वाले स्ट्रक्चर को बनवाते हैं,और घर बनाने में शो बाजी करते हैं तो ये आंखों को अच्छा दिख सकते हैं, लेकिन इनमें मजबूती कम हो सकती है.
इन तरीको से बचती है घर की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) –
कच्चे माल की खरीद स्थानीय स्तर पर की जाने से भी घर की लागत घट सकती है. इनमें फिर चाहे सीमेंट, ईंट हों या दरवाजे, पल्ले और खिड़कियां या पेंट,वाल पुट्टी और अन्य सेनेटरी का समान हो.
ऐसा करने से घर की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) बचती है और इसके साथ ही इन्हें स्टोर करने का पर्याप्त इंतजाम भी होता है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि अब प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (pre-engineered buildings) का कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे रेजिडेंशियल कंस्ट्रक्शन में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है.
आमभाषा में स्पष्ट करें तो पीईबी बने-बनाए आयरन स्टील स्ट्रक्चर (Iron Steel Structure) होते हैं, इससे कंस्ट्रक्शन कॉस्ट (House Construction Cost) घटने के साथ -साथ स्ट्रक्चर के काम को भी रफ्तार मिलती है.
साथ में इन बातों का भी रखें ध्यान-
एक्सपर्ट का कहना है कि कम लागत में घर (Sasta Ghar bnane ke tips) बनाने के लिए कभी भी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहिए.
घर बनवाने में शुरुआती कॉस्ट (House Construction Cost) के साथ-साथ पूरी जिंदगी मे उस घर पर आने वाले खर्च को भी देखा और समझा जाता है.
हर घर की एक औसत उम्र होती है और यह कम से कम 30-50 साल तक हो सकती है.
एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि कि आर्किटेक्ट की हेल्प (ways to reduce construction costs) से लंबे समय तक चलने वाले मटीरियल का चुनाव करें.
इसके साथ ही ध्यान रखें कि वह बहुत महंगा नहीं हो, क्योंकि यह आपको भविष्य में रिपेयर या रिप्लेसमेंट कॉस्ट घटाने में आपकी सहायता करेगा.
F & Q
House construction cost calculator near Jodhpur, Rajasthan
Basic Construction: ₹1,200 – ₹1,500 per sq. ft.
Standard Construction: ₹1,600 – ₹2,000 per sq. ft.
Premium Construction: ₹2,100 – ₹3,500 per sq. ft.
Factors Affecting Cost: Location, design complexity, material quality, and labor costs all play a role in the final cost
What is the cost of 1 square foot?
The cost of construction per square foot in Bengaluru, India, generally ranges from ₹1,500 to ₹4,500 or more, depending on factors like location, construction type, materials, and labor costs
2000 वर्ग फुट के घर की कीमत क्या होगी?
मान लीजिए कि आप 2,000 वर्ग फीट का घर बना रहे हैं। आप ₹2,000 प्रति वर्ग फीट की दर से मानक निर्माण के साथ आगे बढ़ने का फैसला करते हैं। आपकी मूल लागत ₹2,000 × 2,000 = ₹40,00,000 होगी। आपको अप्रत्याशित खर्चों के लिए 10-15% भी जोड़ना चाहिए, जिससे आपकी कुल राशि लगभग ₹44,00,000 से ₹46,00,000 हो जाती है।
क्या मैं 5 लाख में घर बना सकता हूं?
यदि आपका बजट 5 लाख है तो आप छोटे, सरल घरों को खोजने की उम्मीद कर सकते हैं जो लागत प्रभावी होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं
घर बनाने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?
भारत में घर बनाने की न्यूनतम लागत कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें घर का आकार, घर का स्थान और उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता शामिल है। हालाँकि, सामान्य नियम के अनुसार, भारत में घर बनाने की न्यूनतम लागत लगभग 1,500-2,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है
Discover more from Mi Saiyad
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

